नारनौल, 21 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सामान्य अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को धमकी मामले में आरोपी नारनौल पंचायत समिति के चेयरमैन पंकज यादव ने थाना में आत्म समर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया। जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोप है कि महिला स्वीपर के समर्थन में एक चेयरमैन, चार-पांच सरपंच व एक अन्य नागरिक ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कंवर सिंह को धमकी दी कि वह फलां एमएलए के आदमी हैं। उक्त महिला की ड्यूटी बदलने की बजाय वह खुद का ट्रांसफर समझें और एक सप्ताह में अपने बोरिया-बिस्तर तैयार रखें। एमएस का आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगों ने उन्हें रोककर न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
गिरफ्तारी का विरोध
दूसरी तरफ चेयरमैन की गिरफ्तारी के विरोध में आज विभिन्न पंचायत समितियों के चेयरमैन, पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के बाद उपायुक्त व एसपी को ज्ञापन सौंपकर चेयरमैन को रिहा करने की मांग की।
एक तरफ जहाँ चेयरमैन के आत्मसमर्पण की बात कही जा रही है, वहीं प्रदर्शन करने वालों का आरोप है कि नारनौल सिटी एसएचओ ने पंचायत समिति चेयरमैन को पहले तो बातचीत के लिए बुला लिया। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।