• Breaking News

    अंडर पास पूरा करवाने को रेलवे के जयपुर के पीसीई सचिव दिया ज्ञापन

    नारनौल, 15 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मण्डी अटेली अण्डरपास निर्माण संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद खरब के नेतृत्व में फाटक नम्बर 30 अटेली मण्डी अण्डरपास निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के पीसीई सचिव व आरएसडब्लूसीई सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर सुबे सिंह व किसान नेता महिपाल सिंह खरब भी शामिल थे| रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर फाटक नंबर 30 अण्डरपास निर्माण कार्य जल्दी पूरा करवाया जायेगा। 
    ज्ञापन में कहा गया है कि संघर्ष समिति के तत्वावधान में फाटक नंबर 30 मण्डी अटेली अण्डरपास निर्माण की मांग को लेकर 1 फरवरी 2023 से लगातार धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद फ्रेट़ कोरिडोर की दो रेल ट्रेक के नीचे 24 जून 2023 को ब्लाक डाल दिए गए, लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे के ट्रेक के नीचे ब्लाक अभी तक नहीं लगाए। जिससे निर्माण कार्य अधुरा पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
    रेलवे अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर अण्डरपास निर्माण कार्य जल्दी पूरा करवाया जायेगा। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs