नारनौल, 21 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से वीरवार जारी पत्र के मुताबिक निजामपुर कस्बा में बाइपास बनाया जायेगा। इसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर की होगी। इस बाइपास पर पांच करोड़ 18 हजार की राशि खर्च होगी। बाइपास बनने से गावड़ी जाट, छिलरो, निजामपुर, नापला, धानौता, दनचौली, पवेरा, मौखूता, बामनवास, घाटासेर, ढाणी छापड़ा व तलोट गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही माइनिंग जोन बायल, बखरीजा, धौलेड़ा साइड से निजामपुर की तरफ से आवागमन करने वाले भारी वाहनों को भी लाभ मिलेगा। निजामपुर कस्बे में रहने वाले दुकानदारों को भी राहत मिलेगी। वहीं दुर्घटनाओं का भी ग्राफ कम होगा।
निजामपुर से रोजाना ओवरलोड सैकड़ों वाहन गुरुग्राम, दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए रवाना होते है। ऐसी स्थिति में अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रही है। इसी के चलते नलवाटी क्षेत्र के लोगों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से गहली रैली में निजामपुर बाइपास की डिमांड रखी थी। जिस पर डिप्टी सीएम ने मंच से ही घोषणा की थी कि जल्द ही निजामपुर बाइपास मंजूर कर दिया जाएगा। अब वीरवार को चंडीगढ़ से डिप्टी सीएम के महकमे पीडब्ल्यूडी विभाग के स्पेशल सैकट्ररी ने इस बाइपास की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल दे दी है।