नारनौल, 07 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने भैंस चोरी करने के आरोप में सुरेंद्र वासी कोराला अमरोहा यूपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी के पास से भैंस बरामद की है, पुलिस ने भैंस को गाहड़ा गांव से बरामद किया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनीना वार्ड न. 13 निवासी महेश ने भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि रात के समय अज्ञात व्यक्ति उसके घर के सामने से भैंस चोरी कर ले गया। शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और भैंस को बरामद कर लिया।
मोबाइल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:
दूसरी तरफ कमरे में घुसकर मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान चितरंजन वासी कनीना और मनोज वासी कनीना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए हैं।
कनीना गौशाला में काम करने वाले मानसिंह ने थाना शहर कनीना में मोबाइल चोरी की शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि रात के समय कमरे से उसका व उसके दो साथियों के मोबाइल चोरी हो गये। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मोबाइल बरामद कर लिए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।