नारनौल, 07 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा सरकार ने हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने व लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया हुआ है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य के सभी जिलों में साइकिल रैली निकाली जा रही है। इसकी शुरुआत एक सितंबर को मुख्यमंत्री ने करनाल से हरी झंडी दिखाकर की। पूरे राज्य में साइकिल रैली निकालने के बाद 25 सितंबर को करनाल में ही इसका समापन होगा।
साइक्लोथॉन रैली 09 सितंबर को जिला महेंद्रगढ़ में पहुंचेगी। रैली को लेकर आमजन को यातायात संबंधी किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए महेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के तहत आमजन को सलाह दी गई है कि साइक्लोथॉन रैली के लिए प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा प्रस्तावित किए गए मार्ग का प्रयोग करने से परहेज करें। वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं।
यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान:
9 सितंबर को महेंद्रगढ़ से कोसली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। सुबह 7 बजे के बाद से सायं 9 बजे तक महेंद्रगढ़ से कोसली की तरफ जाने वाले भारी वाहन दूसरे रास्ते से जाएंगे। 10 सितंबर को सुबह 7 बजे के बाद से सांय 9 बजे तक महेंद्रगढ़ से सतनाली-दादरी की तरफ से जाने वाले और सतनाली-दादरी से महेंद्रगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। सुबह 7 बजे के बाद कोई भी वाहन सतनाली-दादरी रूट से महेंद्रगढ़ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा और ना ही महेंद्रगढ़ की तरफ से इस रूट पर जाने दिया जाएगा। 09 सितंबर और 10 सितंबर को इन मार्गों का प्रयोग ना करें, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
रेवाड़ी व दादरी पुलिस से भी पत्राचार:
रेवाड़ी व दादरी पुलिस से इस संबंध में अलग से पत्राचार किया जाएगा कि 09 सितंबर को भारी वाहनों को रेवाड़ी-कोसली रूट पर ना आने दें और 10 सितंबर को भारी वाहनों को दादरी-सतनाली की तरफ न आने दें।