• Breaking News

    हरियाणा-राजस्थान पुलिस ने की ज्वाइंट रेड, तीन आरोपित पकड़े

    नारनौल, 28 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नांगल चौधरी और थाना पाटन की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को नांगल चौधरी क्षेत्र में रैड की। इस दौरान हत्या का प्रयास व एससी/एसटी एक्ट के मामले में संलिप्त 3 आरोपितों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान कैलाश वासी भखरिजा, अशोक उर्फ देवा वासी लुजोता और लालचंद उर्फ कालू वासी दोखेरा के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ थाना पाटन में हत्या का प्रयास और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज था। 
    लुजोता निवासी राजबीर में थाना पाटन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि आरोपियों ने उसकी बुलेरो गाड़ी को कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या करने का प्रयास किया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर को पुलिस लाइन नारनौल में आयोजित हुई इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में आरोपियों को पकडऩे के लिए ज्वाइंट रैड पर सहमति हुई थी। जिसके तहत कल थाना नांगल चौधरी क्षेत्र में हरियाणा–राजस्थान की पुलिस टीमों द्वारा ज्वाइंट रैड की गई। थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम और थाना पाटन की पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान हत्या का प्रयास व एससी/एसटी एक्ट के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा गया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs