• Breaking News

    मंत्री ने किसान भवन का नारियल फोड़ कर किया भूमि पूजन

    नारनौल, 23 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने शनिवार को रेवाड़ी रोड स्थित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में लगभग 11 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले किसान भवन का नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया। 

    इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की पुरानी बिल्डिंग डैमेज हो चुकी थी। जिसके लिए उन्होंने सरकार से करोड़ों रुपए मंजूर करवाकर नए भवन का भूमि पूजन किया है। यह किसान भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि नये बनने वाले किसान भवन में क्वालिटी का ध्यान रखें और तय समय में इसको पूरा करें। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय वर्तमान में किराए के भवन में चल रहा है यह भवन बन जाने के बाद उस कार्यालय को भी इसी भवन में स्थानांतरण कर दिया जाएगा। 

    मंत्री ओम प्रकाश यादव इसी विभाग में सर्विस करते थे और वे वीआरएस लेकर राजनीतिक में आए हैं। उन्होंने अपने विभाग के पुराने साथियों से विचार साझा किए व उनके साथ बिताये गये समय को याद कर उनकी समस्याएं सुन उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के किसी भी कर्मचारी को किसी तरह की कोई समस्या है तो वह खुलकर बताएं सरकार उनकी समस्या का समाधान करेगी। इस मौके पर डा. देवेंद्र सिंह उपनिदेशक, डा. हरपाल सिंह, संजय यादव, अजय यादव, सतबीर चौहान, योगेश चंद, कालू टांडु, मनोज ठाठवाडी सहित अनेको विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs