नारनौल, 26 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिले से दो शादीशुदा महिलाओं के लापता होने का मामला सामने आया है| एक महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी राजस्थान के नीमराना निवासी एक युवक के साथ बातचीत करती थी। उसे शक है कि वही उसे कहीं भाग ले गया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर के गांव शोभापुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी दोपहर करीब 12 बजे उसके डेढ़ साल के बेटे को साथ लेकर कहीं पर चली गई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी राजस्थान के नीमराना निवासी एक युवक से बातचीत करती थी। उसे शक है कि उसकी पत्नी को उक्त युवक ही बहला कर ले गया है। उसने अपनी पत्नी व बच्चे को तलाश करने की गुहार की है।
वहीं दूसरी ओर निजामपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव छीलरो से भी एक 30 वर्षीय महिला गायब हो गई है। महिला के पति ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी बिना बताए घर से कहीं निकल गई। जिसकी उसने रिश्तेदारी में पूछताछ कर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा। उसने पुलिस में शिकायत देखकर उसकी पत्नी को तलाश करने की मांग की है।