नारनौल, 02 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समय पर समाधान न करने के आरोप में अटेली के बीडीपीओ नरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बीडीपीओ नरेश कुमार के पास सतनाली खंड का भी चार्ज था। सिहमा के बीडीपीओ नवदीप को अटेली का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है|
अटेली के बीडीपीओ नरेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सीएम विंडो की शिकायत का समय पर समाधान नहीं किया| जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उनके निलम्बन के बाद सिहमा के बीडीपीओ नवदीप ने कार्यभार संभाल लिया है।