• Breaking News

    संघ से जुड़े भाजपा नेता एम्स निर्माण में करवा रहे हैं देरी : संघर्ष समिति

    नारनौल, 16 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    रेवाड़ी जिले के माजरा मनेठी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण में हो रही देरी के लिए पुराने और संघ से जुड़े हुए भाजपा नेता और मौजूदा प्रदेश सरकार जिम्मेवार है। जबकि भाजपा में आए नए नेता इसका निर्माण करवाना चाह रहे हैं। 
    उक्त आरोप एम्स संघर्ष समिति मनेठी के प्रधान श्योताज सिंह ने स्थानीय रेवाड़ी मार्ग स्थित अपार होटल में पत्रकारों में लगाया । एम्स संघर्ष समिति के प्रधान श्योताज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद व सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर एम्स के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया था। जिसके लिए उन्होंने आगामी 23 सितंबर की डेट भी रखी थी, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम की सूचना उन्हें नहीं मिली है। जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि अब एम्स के शिलान्यास में और देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नए आए नेता तो रेवाड़ी में एम्स बनवाना चाहते हैं, लेकिन पुराने भाजपा नेता जो संघ से जुड़े हुए हैं, वे अपने राजनीतिक फायदे और क्रेडिट लेने के चक्कर में इसके शिलान्यास कार्यक्रम को रुकवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भाजपा नेताओं की सोच है कि एम्स का शिलान्यास चुनाव के समय में किया जाए, ताकि चुनाव में इसका फायदा भाजपा को मिल सके।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाभ हानि न देखते हुए जनता से जुड़े हुए इस बड़े संस्थान को शीघ्र शुरू कर देना चाहिए, ताकि रेवाड़ी के साथ-साथ महेंद्रगढ़ और राजस्थान के लोगों को भी इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नहीं आ सकते तो इसका वर्चुअल शिलान्यास कर सकते हैं। 
    संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में 22 एम्स बनाने की घोषणा की थी। जिसमें माजरा एम्स को मिलाकर कुल 10 एम्स निर्माणाधीन हैं। इनमें से कई एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन माजरा मनेठी एम्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य जगह ओपीडी और एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो चुकी है तो माजरा एम्स में क्यों नहीं हो सकती? उन्होंने कहा कि सरकार उनके हक को दबाना चाहती है, लेकिन वे भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। आगामी 2 अक्टूबर को संघर्ष के पांच साल पूरा होने पर वे एक बैठक बुलाएंगे। इसके बाद में जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे। 2 अक्टूबर को मनेठी तहसील परिसर में धरने की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर प्रधान श्योताज सिंह, बाबू कैलाश यादव, कामरेड राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सैन, बीड़ी यादव, रामेश्वर दयाल, अमर सिंह, आजाद सिंह, डा. एचडी यादव, मास्टर लक्ष्मण सिंह, धनश्याम, ओमप्रकाश, दारा सिंह चौहान, कर्नल राजेन्द्र सिंह, कंवल सिंह, ईश्वर सिंह, देश राज व राकेश यादव आदि उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs