पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश अनुसार शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आमजन विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों में सुरक्षा की भावना पैदा करने हेतु जिला में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर जांच-पड़ताल में लगी हुई थी। पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने गाडिय़ों को चेक किया। टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक जिले में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुलिस पार्टियों ने पैदल गश्त की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखी गई। अपराधियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके, इसीलिए महेंद्रगढ़ में विभिन्न स्थानों पर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखीं गई। पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी चैकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने शहर की विभिन्न गलियों में गश्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिलेभर में पुलिस की 20 पार्टियों द्वारा पैदल गश्त कर चैकिंग की गई। एसपी नितिश अग्रवाल ने बताया पूरे जिले में पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए 309 पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और थाना व चौकी प्रभारियों ने हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक पुलिस कर्मचारी जनता के बीच रहे। इस दौरान पुलिस ने 75 गलियों, 37 मार्केट एरिया और 30 अन्य स्थानों पर पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा सादे वस्त्रों में भी पैदल गश्त किया गया। जिससे कि अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां, छेडख़ानी आदि करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिले के स्थानीय बाजार में सडक़ सुरक्षा के तहत पुलिस ने रुटमार्च किया। पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है। कहीं ना कहीं सडक़ पर होने वाला अपराध भी रुकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह 9 से 3 बजे तक वाहनों की जांच की गई।