जिला में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है| अब शहर के मोहल्ला केशव नगर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने इस मकान से हजारों रुपए के आभूषण सहित करीब 2600 रुपए कैश चुरा लिए। इस बारे में पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
केशव नगर गली नंबर तीन निवासी बुधराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से गांव गए हुए थे। उनके बेटे बाहर रहते हैं। जिसके कारण उन्होंने मकान को ताला लगाया हुआ था। सुबह जब वे करीब दस बजे वापस आए तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला खुला हुआ था। इसके बाद जब वे अंदर गए तो दो कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। वहीं दोनों कमरों में बनी अलमारी के भी दरवाजे टूटे हुए थे। अलमारियों के कपड़े भी बिखरे हुए थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने चेक किया तो पाया कि दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक जोड़ी पाजेब, छह चांदी के सिक्के सहित 2600 रुपए नगद चुरा लिए। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी।