• Breaking News

    एनएसजी कमांडो के बंद मकान में चोरी

    नारनौल, 01 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मानेसर में तैनात एनएसजी के कमांडो के स्थानीय श्याम कालोनी स्थित बंद मकान से चोरों ने नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। कमांडो की मां ने इस बारे में पुलिस कोसूचना दी है। चोरी की वारदात की रात महिला राखी बाँधने के लिए अपने मायके गई हुई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर की श्याम नगर कालोनी का सामने आया है। जहां चोरों ने एनएसजी कमांडो के बंद मकान में सेंध लगाकर 40 हजार रूपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। रक्षाबंधन पर अपने मायके राखी बांधने गई महिला अगले दिन सुबह जब घर पहुंची तो उसे कमरों के टूटे हुए ताले व घर में इधर-उधर बिखरे सामान को देखकर चोरी होने का अहसास हुआ।
    शहर की श्याम कालोनी निवासी महिला अनिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी कर्मचारी हैं। वह रक्षाबंधन पर अपने गांव झाड़ली गई हुई थी। सुबह करीब साढ़े नौ घर वापस आई तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। ताले को खोलकर घर के अंदर गई तो कमरों के दरवाजे खुले व टूटे अवस्था में मिले। इसके साथ-साथ पूरे घर का सामान अस्त व्यस्त व बिखरा हुआ था। जिससे आशंका हुई कि घर में रात को चोरी हो गई है। तभी अपने आसपास पड़ोस व पुलिस को सूचित किया तथा उसके कुछ समय पश्चात अपने घर के सामान की जांच की तो पाया कि अलमारी के लोकर से लगभग 40 हजार रुपये की नगदी व सोने की तीन जोड़ी कान की बालियां (वजन लगभग दो तोला) चांदी की एक चेन (वजन लगभग 25 ग्राम) व सोने की एक नाक की बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल व एक सोने व दस से ग्यारह चांदी के सिक्के गायब मिले। इसके अलावा उनके बेटे अमित कुमार की दसवीं, बारहवीं, बीकाम, एमकाम की मार्कशीट गायब मिली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs