• Breaking News

    आईजी ने ली जिला के पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए ज़रूरी निर्देश

    नारनौल, 24 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    दक्षिण मंडल रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रबिना पि, सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व जिला के सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। 
    मीटिंग के दौरान अनेक विषयों जैसे लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल दोषियों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध हथियारों को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
    आईजी राजेंद्र कुमार ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने जिला के मोस्टवांटेड, उद्घघोषित अपराधियों, बेल जम्परों व पैरोल जम्पर अपराधियों को पकडऩे के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रबन्धक अपने-अपने क्षेत्र में मोजिज व्यक्तियों से संपर्क, प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी व सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी वार्डों/गांवों का डाटा एकत्रित कर अपडेट करते रहें। उन्होंने आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट व जघन्य किस्म के दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए। ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके।
    उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं को अपनाते हुए काम किया जा रहा है। इसी क्रम में डायल 112 एप के संबंध में जागरूक करके स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे वाली छात्राओं तथा अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाए। इसके लिए महिलाओं को हैल्पलाइन नंबर-112 पर स्वयं का पंजीकरण करना होगा। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य संस्थानों से समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं को 112 पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसी क्रम में सभी ऑटो का डाटा तैयार किया जाए। ऑटो चालकों को भी महिला सुरक्षा बारे जागरूक किया जाए।
    उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतो पर तत्परता से कार्यवाही करके उचित समाधान किया जाए, ताकि शिकायत कर्ता को समय पर न्याय मिले। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायत का समाधान होने उपरांत शिकायतकर्ता से संपर्क करते हुए उसे फीडबैक अवश्य लिया जाए कि क्या शिकायतकर्ता पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की फीडबैक के आधार पर अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
    समीक्षा मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधको को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आए प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्यवाही की जाए। धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध, साइबर अपराध व अन्य अपराधिक मामलों की जांच पड़ताल अथवा सरकारी कार्य में जानबूझकर बाधा या रुकावट डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। पीओ अथवा मोस्ट वांटेड को पकडऩे वाली पुलिस टीम को उचित इनाम देकर उत्साहवर्धन किया जाए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs