नारनौल, 23 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गतदिवस राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ डेंगू व मलेरिया के संबंध में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि इस समय डेंगू और मलेरिया का सीजन चल रहा है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और जनता को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला में अभी तक डेंगू व मलेरिया की स्थिति नियंत्रण में है। जिले में 152 टीमें घर-घर जा कर डेंगू व मलेरिया रोधी गतिविधियां कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधि को भी इस कार्यक्रम में शामिल करके उनका भी सहयोग लिया जा रहा है।
सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक 100506 बुखार के मरीजों की रक्त पटिकाएं बनाकर जांच की जा चुकी है। लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक सीएचसी में फीवर कॉर्नर बनाया गया है। साथ ही जिला स्तर पर डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 7206240735 है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल नारनौल व प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर बुखार की जांच और इलाज मुफ्त उपलब्ध है। जिला और सीएचसी स्तर पर अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. पंकज यादव व महामारी नियंत्रक डा. दीपक शर्मा मौजूद थे।