बाईक व मोबाइल चोरी करने के आरोप में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राहुल वासी मौहल्ला मिश्रवाडा और भरत वासी मौहल्ला संघीवाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने पूछताछ में आरोपितों के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया है। बाईक को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेन्द्र शर्मा वासी मोहल्ला मिश्रवाडा ने थाना शहर नारनौल में बाईक व मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे मोबाइल बरामद किया है।