• Breaking News

    बम डिस्पोजल स्क्वायड ने नारनौल में चलाया चेकिंग अभियान

    नारनौल, 20 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता रेवाड़ी के साथ मिलकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आज सर्च अभियान चलाया|
    आज नारनौल में बम निरोधक दस्ता बम निरोधक स्टाफ यूनिट रेवाड़ी, जिला पुलिस और सीआइडी की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। बम निरोधक दस्ता ने जिला में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले इलाकों की बारिकी से जांच की गई। सुरक्षा की दृष्टि से यह चैकिंग अभियान चलाया गया। बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करता है। इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाता है, जिसके तहत जिला में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारिकी से जांच की जाती है।
    बम निरोधक दस्ता यूनिट रेवाड़ी की टीम द्वारा बस स्टैंड नारनौल, रेलवे स्टेशन नारनौल पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस मौजूद रही। चैकिंग के दौरान लोगों व सामान की जांच की गई, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक भी किया गया तथा सतर्क रहने बारे हिदायत दी गई। जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दे। जिला पुलिस का सहयोग करें। जिला महेंद्रगढ़ पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा और सेवा में तत्पर है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs