दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई कंपनियों की आज पुलिस लाइन नारनौल में ड्रिल की गई। जिसमें एएसपी प्रबिना पि ने निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के इक्विपमेंट चेक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार, डीएसपी रणबीर सिंह व अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
दंगा नियंत्रण के लिए गठित की गई दो कंपनियों की पुलिस लाइन नारनौल में ड्रील आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को अहम दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के निर्देशानुसार दो कंपनियों का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक कंपनी में 100 से अधिक जवान हैं और प्रत्येक कंपनी में तीन प्लाटून बनाई गई हैं। एक कंपनी डीएसपी हेडक्वार्टर नारनौल जितेंद्र कुमार तथा दूसरी कंपनी डीएसपी महेंद्रगढ़ रणबीर सिंह केअधीन कार्य करेगी। प्रत्येक कंपनी का कमांडर डीएसपी और सेकंड कमांडर इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी है और प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर तथा सेकंड कमांडर एएसआई है।