नारनौल, 06 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सदर थाना नारनौल के अंतर्गत आने वाले गांव बडक़ोदा के पुल पर हुए हादसे में महेंद्रगढ़ के पाथेड़ा गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव पाथेड़ा के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भतीजा देवेंद्र बाइक पर सवार होकर अपने मामा के गांव कोरियावास गया हुआ था। वह कोरियावास गांव से वापस अपने गांव पाथेड़ा आ रहा था। इस दौरान वह बडक़ोड़ा पुल के ऊपर पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने देवेंद्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से आसपास के लोगों ने उसको नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद वे भी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उसके भतीजे की हादसों में लगी चोटों के कारण मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।