नारनौल, 05 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास गांव पटीकरा की नदी के नजदीक कॉरिडोर रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिला है। रेलवे पुलिस के अनुसार व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को नागरिक सवाल में रखवा दिया गया है।
रेलवे पुलिस के अनुसार न्यू डाबला व अटेली रेल लाइन के बीच कॉरिडोर लाइन पर किलोमीटर नंबर 1286 के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना रेलवे पुलिस को मिली। इसके बाद जीआरपी चौकी नारनौल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी अपने कब्जे में ली। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शुरू की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिसके चलते रेलवे पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। जीआरपी के अनुसार मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। जीआरपी ने इस मामले में 174 की कार्रवाई की है।