• Breaking News

    वर्कशॉप के कारिंदे पर कार स्कैनर मशीन चोरी का मुकदमा दर्ज

    नारनौल, 30 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    रेवाड़ी रोड पर स्थित एक कार वर्कशॉप में काम करने वाला वर्कर कथित रूप से वर्कशॉप में रखी हुई कार स्कैनर मशीन चोरी कर ले गया। इस मशीन की कीमत करीब सवा लाख रुपए है। मशीन चोरी होने की सूचना वर्कशॉप के मालिक ने एसपी को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं वर्कशॉप के मालिक का आरोप है कि तीन बार थाने में शिकायत देने के बावजूद भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। जिससे परेशान होकर उसने एसपी को शिकायत दी। एसपी को शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
    रेवाड़ी रोड पर यदुवंशी स्कूल मोड़ के पास गांव निवाजनगर के कृष्णकांत ने ऑटो कार केयर के नाम से एक वर्कशॉप खोली हुई है। इस वर्कशॉप में 5 - 6 कर्मी काम करते हैं। मालिक का आरोप है कि इनमें से एक कर्मी राजस्थान के अलवर जिले के नौगांव का निवासी राहुल वर्कशॉप में रखी कार स्कैनर मशीन चोरी कर ले गया। वर्कशॉप के मालिक कृष्णकांत के अनुसार यह मशीन लैपटॉप जैसी होती है। इस मशीन के द्वारा कार के इंजन में आए हुए फाल्ट को स्कैन करके चेक किया जाता है। उन्होंने बताया कि मशीन चोरी होने की शिकायत उसने तीन बार थाने में दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद परेशान होकर उसने अपनी शिकायत एसपी को दी। एसपी को शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs