• Breaking News

    अस्पताल के लॉकर तोडऩे के आरोप में अस्पताल कर्मी सहित तीन गिरफ्तार

    नारनौल, 02 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) 
    स्थनीय रेनबो हॉस्पिटल में लॉकर तोडऩे और चोरी करने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान देवेंद्र वासी नांगल सिरोही, जयकिशन वासी कातोपुर सैनी मोहल्ला रामपुरा रेवाड़ी और संदीप वासी मसीत जाटुसाना के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपी देवेंद्र हॉस्पिटल में लैब असिस्टेंट के रूप में कार्य करता था। आरोपी ने ही अपने अन्य साथियों को लॉकर की जानकारी दी थी और वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी देवेंद्र करीब पिछले 6 महीने से आरोपियों से संपर्क बनाए हुए था। आरोपी अगर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते तो उसके बाद 50 प्रतिशत हिस्सा आरोपी देवेंद्र का होता और 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य आरोपियों का होता। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेनबो अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र ने थाना शहर नारनौल में शिकायत देते हुए बताया कि 14 अगस्त की रात को बार-बार अलग-अलग लोगों द्वारा चोरी की कोशिश की गई। उसने बताया कि अस्पताल के ओपीडी एरिया के बाहर मरीजों के अभिभावकों के बीच में दो लडक़े आकर सो गये और बाद में ओपीडी में घुसकर लॉकर तोडऩे का प्रयास किया, स्टाफ जाग रहा था। जिसकी वजह से वो चोरी नहीं कर पाए। फिर से सुबह 4:30 बजे एक लडक़ा अस्पताल के पीछे के रास्ते से घुसा और डीपीडी में लगे कैमरे पर पेन्ट स्प्रे करके, फिर लॉकर तोडऩे का प्रयास किया। वह भी लॉकर तोड़ नहीं पाया और पीछे के रास्ते से ही चला गया। शिकायतकर्ता ने अस्पताल के कर्मचारी पर शक जाहिर किया। 
    अस्पताल की कैमरा रिकॉर्डिंग चैक करने पर पता चला कि लॉकर तोडऩे की कोशिश करने वाले फार्मेसी स्टाफ देवेन्द्र से मिले थे और देवेन्द्र से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि उसने सारी सूचना उस चोर को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs