नारनौल, 05 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलर के मकान से लाखों रुपए कैश व सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गए। इस बारे में पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई में भी जुटी है।
शहर में जैन ज्वेलर्स के नाम से उमेद जैन ने एक दुकान की हुई है। इस ज्वेलर का घर मोहल्ला बड का कुआं के पास है। बताया जा रहा है कि चोरों ने रात को यहां से लाखों रुपए की नगदी के अलावा लाखों रुपए के ही सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। इन सोने चांदी के आभूषणों में अंगूठी, गले की माला, कंगन व अन्य आभूषण शामिल हैं।
चोरी कितने रुपए के माल की हुई है यह अभी तक नहीं पता चला है, क्योंकि पीडि़त द्वारा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, लेकिन मोटेतौर पर यह बताया जा रहा है कि चोर करीब 27 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए। चोरी का पता चलने के बाद ज्वेलर ने इस बारे में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।