नारनौल, 08 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय चामुंडा देवी मंदिर के पास एक बिजली का पोल अचानक गिर गया। पोल गिरने की वजह से एक दुकानदार को करीब 15000 रुपए तथा एक बाइक के मालिक को करीब 5000 रुपए का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही की उस समय कोई व्यक्ति वहां नहीं था|
प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर के सामने एक खंभा कई दिनों से आधा टूटकर झुका हुआ था। इस ओर बिजली निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज वह खंबा अचानक गिर गया। खंबा गिरने की वजह से एक दुकानदार परमजीत का बाहर रखा हुआ काउंटर पूरी तरह से टूट गया। इसके अलावा खम्बे के पास खड़ी हुई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक के मालिक राजेश ने बताया कि उसकी बाइक में करीब 5000 रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि दुकानदार परमजीत का कहना है कि उसको 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है|
दुकानदारों ने बताया कि इस बिजली के खंभे पर बिजली की तारों के अलावा मोबाइल कंपनियों की तार और डिश टीवी की तार बंधी हुई थी। जिनके दबाव के चलते खम्बा झुक गया था| इस बारे में दुकानदारों ने कई बार बिजली निगम को कंप्लेंट भी की थी, लेकिन निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया न ही इस पर से जा रही एक्स्ट्रा तारों कटवाया। जिसकी वजह से यह पोल आज गिर गया।