• Breaking News

    हुडा सेक्टर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, रोड बरम पर हैं अवैध कब्ज़े

    नारनौल, 11 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    एचएसवीपी ने नोटिस की अवधि समाप्त होने पर आज नारनौल के एकमात्र सेक्टर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान से सेक्टर के अवैध कब्ज़ाधारियों में हडक़ंप मच गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर परिषद की ईओ सुमन लता ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थिति रही। वहीं अतिक्रमण हटाने के लिए भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया था। इस मौके पर एचएसवीपी के जूनियर इंजीनियर अमित वशिष्ट भी मौजूद रहे।
    एचएसवीपी रेवाड़ी के जूनियर इंजीनियर अमित वशिष्ट ने बताया कि नारनौल सेक्टर एक के लोगों की अनेक समस्याएं हैं। इनमें बरसात के मौसम में सेक्टर में पानी जमा होना, पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होना, सीवरेज का ब्लॉक होना। इन समस्याओं के समाधान के लिए सेक्टर के लोग समय-समय पर आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर की समस्याओं का मामला ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में भी रखा गया था। इसके बाद फैसला लिया कि सेक्टर के लोगों के द्वारा मकान के सामने जो अतिक्रमण किया गया है वह अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि इस अतिक्रमण के नीचे से जा रही सीवर लाइन व पानी की लाइन को ठीक किया जा सके। इससे बरसात के मौसम में सेक्टर में पानी जमा होने की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज के माध्यम से पानी की निकासी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे सेक्टरमें चलाया जाएगा। जिसकी आज से शुरुआत की गई है। शहर के सेक्टर में लोगों द्वारा मकान के सामने कई फुट तक अतिक्रमण किया हुआ है। इसके कारण पानी निकासी की लाइन इस अतिक्रमण में दब गई है। इससे बरसात का पानी निकालने में काफी परेशानी होती है।
    यहाँ बता दें कि एचएसवीपी ने अख़बार में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करवाकर सेक्टरवासियों को अपने अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था, जिसकी अवधि कल पूरी हो गई थी| किन्तु नोटिस के बाद भी अतिक्रमण करने वालों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी| इसलिए नोटिस अवधि पूरी होने पर खुद एचएसवीपी ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs