• Breaking News

    टोल कर्मियों ने किसान संघर्ष समिति के नेताओं को लाठी डंडों से पीटा

    नारनौल, 18 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नांगल चौधरी स्थित सिरोही बहाली टोल लड़ाई-झगडे के चलते एक बार फिर चर्चा में है| रविवार रात करीब सवा दस बजे नांगल चौधरी स्थित सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर किसान संघर्ष समिति के नेताओं व टोल कर्मियों के बीच आपस में विवाद हो गया। बताया जा रहा है किसान संघर्ष समिति के लोग बिना टोल दिए जाने की बात कर रहे थे कि टोल पर तैनात करीब 20 से 30 कर्मियों ने आकर उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस बारे में किसान संघर्ष समिति के नेताओं ने पुलिस को भी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 20 से 30 टोल कर्मियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    पुलिस को दी गई शिकायत में किसान संघर्ष समिति के देवेंद्र बल्हारा ने बताया कि जनता सरकार मोर्चा व किसान संघर्ष समिति के करीब आठ पदाधिकारी जयपुर से करनाल जा रहे थे। नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर स्थित सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर जब वे पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वे जनता सरकार मोर्चा के सदस्य हैं और किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी उनके साथ हैं। इस पर टोल पर तैनात करीब 30 लोग लाठी डंडे लेकर उन पर टूट पड़े। उनकी गाड़ी तोड़ दी। एक भी व्यक्ति गाड़ी से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने लोहे की रॉड गाड़ी पर मारी। इस पर टोल मैनेजर को फोन किया तो उसने उक्त युवाओं को आदेश दिया कि सबको सीधा कर दो। उन्होंने बताया कि उनके साथ सुनील शर्मा, उदय नारायण, करणपाल, वीर सिंह, रविंद्र भारतीय व अभिषेक पूनिया भी थे। वहीं टोल पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही नांगल चौधरी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने संघर्ष समिति के नेताओं को उनसे छुड़वाया। वहीं संघर्ष समिति के नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात 30 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
    रात को टोल पर हुई इस घटना के बाद टोल पर तैनात लोग भूमिगत हो गए और सुबह टोल प्लाजा सुनसान नजर आया। किसी भी टोल बूथ पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं था। इस मार्ग से बिना टोल दिए ही लोग जा रहे थे। उधर घटना के विरोध में आज लोगों ने टोल पर किसान संघर्ष समिति के नेताओं के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।
    इस बारे में नांगल चौधरी थाना प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि किसान संघर्ष समिति के नेताओं की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। अभी इस मामले में जांच जारी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs