नारनौल, 10 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन द्वारा फसल खराबे के मुआवजे और बाजरे की सरकारी खरीद की मांग को लेकर कल सोमवार को नयी मंडी में धरना दिया जायेगा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा|
उक्त आशय की जानकारी संगठन के जिला प्रधान कामरेड बलबीर सिंह ने देते हुए कहा कि सरकार को बाजरे की एमएसपी पर खरीद तुरंत शुरू करवानी चाहिए थी, जो अभी तक शुरू नहीं हुई है| इसलिए किसान कल नयी मंडी में धरना देंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा|
उन्होंने किसानों से अपनी मांग के समर्थन में भारी संख्या में पहुँचने का आह्वान किया है|