• Breaking News

    हर ऑटो रिक्शा पर जिला पुलिस लगाएगी यूनिक कोड स्टीकर

    स्टीकर का नमूना 

    नारनौल, 29 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले में ऑटो चलाने वाले चालकों को अब ट्रैफिक पुलिस महेंद्रगढ़ द्वारा यूनिक नंबर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी ऑटो चालकों को महाबीर चौक पर यातायात थाना प्रभारी को अपनी व ऑटो की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यह यूनिक नंबर प्रत्येक ऑटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
    महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस जिले में चल रहे ऑटो रिक्शाओं पर पांच अंक का यूनिक कोड नंबर लिखेगी, जिसमें ऑटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर, ऑटो का रजिस्ट्रेशन आदि पूरा विवरण होगा। हर ऑटो के आगे, पीछे और अंदर एक-एक स्टीकर लगेगा। ऑटो का विशेष कोड नंबर मिलते ही पुलिस बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी। डीएसपी ने ऑटो यूनियन के साथ मीटिंग कर योजना के बारे में समझाया और बताया कि यह यूनिक कोड लेना अनिवार्य है।
    एसपी नितिश अग्रवाल ने बताया कि जिले में काफी संख्या में ऑटो चलते हैं। महिलाएं व लड़कियां ऑटो में खासकर रात के समय सुरक्षित महसूस नहीं करती। सवारियों को ऑटो नम्बर याद नहीं रहता या ऑटो नम्बर ऐसी जगह पर होता, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। ऐसे में पुलिस द्वारा ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाए जायेंगे। स्टीकर पर पांच अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नम्बर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा।
    एसपी ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस ने ऑटो चालकों का डाटा एकत्रित कर लिया है और यूनिक कोड लगाना शुरू कर दिया है। जिले में हर ऑटो पर विशेष नम्बर लगाया जायेगा। पुलिस द्वारा नवम्बर माह में चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 5 अंक का विशेष नंबर नही होगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑटो का पूर्ण विवरण एक्सल सीट में तैयार किया जाएगा। ऑटो में कोई भी घटना होती है तो यूनिक कोड नंबर बताते ही पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सकेगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs