• Breaking News

    बागवानी किसान लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाएं

    नारनौल, 06 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बागवानी से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बागवानी बीमा योजना चलाई जा रही है, इसमें इच्छुक किसान एमबीबीवाई डॉट एचओआरटी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि किसानों को फसलों में ओलावृष्टि, पाला, बादल फटना, आंधी, तूफान, ज्यादा तापमान में सूखे जैसी आपदाओं से नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए सरकार की ओर से इस योजना के तहत सब्जियों तथा मसाले की फसलों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत फलों की खेती पर 40 हजार रूपए प्रति एकड़ व सब्जियों व मसाले पर 30 हजार रूपए प्रति एकड़ का बीमा दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फलों की खेती पर 1 हजार रूपए प्रति एकड़ एवं सब्जी व मसाले पर 750 रुपए प्रति एकड़ का प्रीमियम भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बीमा दावे का सर्वे किया जाएगा जिसके तहत फसल नुकसान को 26 से 50 प्रतिशत, 50 से 75 प्रतिशत और 75 से 100 प्रतिशत में आंका जाएगा।
    डीसी ने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला स्तर पर जिला उद्यान अधिकारी व ब्लॉक स्तर पर उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs