• Breaking News

    हुडा सेक्टर के मकान में दिनदहाड़े चोरी

    नारनौल, 28 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बिजली निगम में लगे डिप्टी सुपरीटेंडेंट के सेक्टर एक स्थित बंद मकान से दिनदहाड़े चोरी हो गई। वारदात के समय वे अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। उस समय घर में अन्य कोई व्यक्ति नहीं था।  पीडि़त ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम में लगे डिप्टी सुप्रीटेंडेंट सतवीर सिंह ने सेक्टर 1 फेस 1 में अपना मकान बनाया हुआ है। वह रोजाना की भांति गत दिवस सुबह 9 बजे मकान बंद करके अपनी ड्यूटी पर चले गए। उस समय उनके मकान में कोई नहीं था। इसलिए वे अन्दर बाहर सभी जगह लॉक लगा गए थे| 
    दोपहर 2 बजे जब वे लंच करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि मैन गेट का ताला लगा हुआ था, जबकि अंदर से दरवाजा के लॉक टूटे हुए थे। घर में बनी दोनों अलमारी खुली हुई थी तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि चोरों ने पूरी तसल्ली से छानबीन कर चोरी की वारदात की है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि चोरों ने उसके मकान से करीब 30 हजार रुपए नगद के अलावा चार जोड़ी पाजेब तथा चार चांदी के सिक्के वह अन्य सामान चुरा लिया। शिकायत मिलने के बाद महावीर चौक पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs