नारनौल, 22 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा राज्य परिवहन ने नारनौल से अटेली होते हुए सागरपुर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है| गाँव जाट गुवाना के लोगों ने आज चालक परिचालक का गाँव में बस लेकर पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया|
गांव जाट गुवाना की सरपंच नीतू देवी के प्रयास से बस सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली है| बस सेवा शुरू करने पर ग्रामीणों ने रोडवेज अधिकारीयों का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व पंच मोहबत सिंह, रोशन शर्मा, राजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, अमर सिंह, बलबीर, बिशम्बर, बीर सिंह चौकीदार, बंसी प्रजापत, किशन लाल प्रजापत, सरजीत, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह व समुद्र सिंह आदि उपस्थित थे।