आगामी 23 सितंबर को नारनौल के आईटीआई मैदान में होने वाले शहीदी सम्मान समारोह के लिए गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान व पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह व डा. राज सुनेश यादव ने शहर में रोड शो कर लोगों को शहीदी सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए न्योता दिया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रोड शो के दौरान अनेक जगहों पर उनका स्वागत भी किया गया। वहीं आजाद चौक पर सभी नेताओं ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान रामसिंह यादव के संयोजन में 23 सितंबर को आईटीआई मैदान में शहीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस शहीदी सम्मान समारोह में कांग्रेस की पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। इसी शहीदी दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आज शहर में रोड शो का आयोजन किया गया। यह रोड शो शहर के महावीर चौक से शुरू हुआ औए मुख्य बाजारों से होते हुए आजाद चौक पर पहुंचा। जहां पर कार्यकर्ताओं ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान भाई राम सिंह ने लोगों को 23 सितंबर को शहीदी सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील की। रोड शो किलारोड पर जाकर समाप्त हुआ।