नारनौल, 06 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कल मंडी अटेली राजकीय महिला महाविद्यालय में परिवार पहचान पत्र की त्रुटि ठीक करने के लिए एक कैंप आयोजित किया जा रहा है| कैंप में अटेली विधानसभा के सिहमा खण्ड के 30 गांव व अटेली नांगल खंड के सभी 43 गांव व मंडी अटेली के लोगों के परिवार पहचान पत्र में आय विवरण, चिरायू कार्ड व वृदावस्था पैन्शन इत्यादि से संबंधित शिकायतों का समाधान करवाया जाएगा।
उक्त जानकारी अटेली के विधायक सीताराम यादव ने देते हुए बताया कि लोगों की समस्या का मौके पर समाधान करवाया जाएगा| उन्होंने लोगों से कहा है कि कैंप में अपने साथ वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र अवश्य साथ लाए।