• Breaking News

    पीपीपी में इनकम कम करवाने वालों को कैंप में मिली निराशा

    नारनौल, 07 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    विधायक सीताराम की पहल पर राजकीय महिला महाविद्यालय, मंडी अटेली में परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों के सुधार के लिए लगाये गए कैंप में लोग तो भारी संख्या में पहुंचे। किन्तु परिवार पहचान पत्र में इनकम कम न होने से लोग निराश नज़र आये| 
    कैंप में लगभग 500 लोग त्रुटियाँ दूर करवाने के लिए पहुंचे, जिनमें से अधिकतर इनकम करवाने वाले थे। किन्तु बिना वेरफिकेशन के इनकम नहीं बदली जा सकती, इसलिए कैंप में आये काफी लोग असंतुष्ट नजर आये| कुछ लोगों के काम हुए तो कुछ का अधिक भीड़ होने के कारण नंबर ही नहीं आया| 
    कलवाड़ी से आये बुजुर्ग कालू सिंह ने बताया कि वे 72 साल के हैं और उनकी पत्नी इमरती देवी 67 साल की हो चुकी है, लेकिन उनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बनाई जा रही है। 
    विधायक सीताराम यादव ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए यह कैंप लगवाया गया था और कैंप में आने वाले लोगों की समस्या का समाधान करवाया गया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs