साइक्लोथॉन एक साईकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम आयोजित कार्यक्रम में रेडक्रास वालंटियर सुधीर ने जिला में शुरू से अंत तक मैराथन का हिस्सा रहकर साइकिल जीती है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने रेडक्रास वालंटियर सुधीर को साइक्लोथॉन में जिला में शुरू से अंत तक मैराथन का हिस्सा रहने के लिए पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की। उन्होंने बताया कि सुधीर कुमार को यह साइकिल यात्रा पूर्ण करने व जिला प्रशासन को उनके द्वारा किए गए सहयोग एवं प्रतिभागिता का सम्मान करते हुए साइकिल पुरस्कार के रूप मे प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता, बीडीपीओ निशा तवंर, रेडक्रास से डा. एसपी सिंह, सुभाष चन्द गुप्ता, राजकुमार व्यास, एनएन यादव, जिला यूथ अधिकारी एवं रैडक्रास के युवा वालंटियर मौजूद थे।