नारनौल, 05 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नारनौल क्षेत्र में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हुए एक पीडि़ता को उसकी रकम वापस मिल गई है। पीड़िता ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि साइबर जालसाज ने उसको झांसे में लेकर उसके साथ 20 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया। पीड़िता द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत करने और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने से पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई, जिससे पीड़िता के पैसे वापस आ गए।
मामले में नारनौल सदर थाना की साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर साइबर जालसाज का खाता सीज करवा कर पीड़िता के पैसे वापिस दिलवाए। पीड़िता के पैसे वापस मिलने पर उसने पुलिस का धन्यवाद किया।
ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत प्रभाव से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दें और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि पुलिस तत्परता से कारवाई करते हुए आपके पैसे वापिस करवा सके। साइबर क्राइम थाना या अपने संबंधित थाना में भी अपनी शिकायत दे सकते हैं।