• Breaking News

    आटो रिक्शा छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने रिमांड पर भेजा

    नारनौल, 16 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नारनौल क्षेत्र में हथियार के बल पर ऑटो रिक्शा छीनने के मामले में स्पेशल स्टाफ कनीना और थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान राकेश वासी मौहल्ला माली टिब्बा नारनौल के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी ने रेवाड़ी और राजस्थान में भी छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है, पुलिस द्वारा इनके बारे में पता लगाया जा रहा है। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा की बरामदगी की जाएगी।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता विक्की वासी गांव तोताहेडी नांगल चौधरी ने थाना शहर नारनौल में ऑटो रिक्शा छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि वह  नारनौल शहर में सीएनजी थ्री व्हिलर (ऑटो रिक्शा) चलाता है। 8 सितंबर को रात 10:30 बजे वह बस स्टैंड नारनौल पर सवारियों के इन्तजार में खडा था, उसी दौरान दो नौजवान लडके आए और कहा कि कुलताजपुर चलना है। जिन्होंने 200 रुपये में कुलताजपुर के लिए ऑटो रिक्शा किराए के लिए किया। इसके बाद कुलताजपुर रोड पर डीएवी स्कूल से आगे पहुंचा तो पीछे बैठे लडकों में से एक ने शिकायतकर्ता का गला पकडकर टैम्पों रोक लिया और दूसरे ने बंदूक लगा दी। आरोपियों ने उसको टैम्पो से गिरा दिया और टैम्पो लेकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
    मामले में जांच करते हुए स्पेशल स्टाफ कनीना और थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs