नारनौल, 02 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नारनौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 (गाँव नीरपुर) में जोहड़ पर स्थित हनुमान मंदिर में कल रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है| भंडारे के आयोजक पूर्व राज्यसभा सांसद राव मान सिंह के सुपुत्र और बिजली निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह हैं|
मंदिर कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर का निर्माण स्व. सांसद राव मानसिंह के सहयोग से हुआ था| जिसका अब उनके सुपुत्र राव सुखबिन्द्र सिंह ने लगभग दस लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार करवाया है और इसी क्रम में तीन सितम्बर रविवार को उनकी ओर से ही भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है|
इस भंडारे के लिए गाँव के मौजिज लोगों को साथ लेकर राव सुखबिन्द्र सिंह ने गाँव नीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के गाँव-गाँव जाकर लोगों को आमंत्रित किया है| उन्होंने पूरे शहर में भी होर्डिंग्स लगवाकर लोगों को आमंत्रित किया है| इसलिए यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि राव सुखबिन्द्र सिंह भंडारे के माध्यम में अपने पिता राव मान सिंह के पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट करके राजनैतिक ज़मीन भी तलाश रहे हैं| हालांकि उन्होंने खुद अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं|