• Breaking News

    चितवन वाटिका को दोबारा से पार्क बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

    नारनौल, 18 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    महाराजा अग्रसेन चित्तवन वाटिका को दोबारा से पार्क बनाने की मांग को लेकर आज नगर परिषद के पार्षदों ने सीटीएम मंगल सेन को ज्ञापन सौंपा।
    पार्षद नितिन चौधरी एडवोकेट ने बताया कि नगर परिषद की पिछली हाउस मीटिंग में यह प्रस्ताव पास हुआ था कि नारनौल शहर में महाराज अग्रसेन चितवन वाटिका पार्क सभी समाज के लोगों के काम आता हैं और बच्चे बूढ़े हर वर्ग के लोग यहां खेल कूद व व्यायाम कर के स्वास्थ्य लाभ लेते रहे हैं, अब यहां से रेहडिय़ा बहादुर सिंह तालाब के पास गंदे नाले पर बनाई गई चौड़ी सडक़ पर स्थानांतरित कर दी जाए, जिसके लिए पार्षदों ने मौके पर पहुंचकर जगह का दौरा के उसे रेहड़ी के लिए उपयुक्त माना। उससे पहले नगर परिषद की मीटिंग में यह सारा मुद्दा पार्षद नितिन चौधरी ने चेयरपर्सन व अधिकारियों के समक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन में इस मुद्दे पर कुछ ठोस कदम नहीं उठाया तो वह सबसे पहले नगर परिषद, उसके अधिकारी व चेयरपर्सन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। तब चेयरपर्सन ने अधिकारियों से गंदे नाले वाली जगह का निरीक्षण करने का आदेश दिया।
    ज्ञापन देने वालों में पार्षद संदीप जैन, पार्षद संदीप भांखर, पार्षद देवेंद्र, पार्षद सुल्तान, पार्षद मोहन लाल शर्मा, पार्षद अमर सिंह, पार्षद मुकेश शर्मा,  पार्षद कपिल यादव, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद सिकंदर, पार्षद अतर सिंह, पार्षद प्रेमलता, पार्षद प्रतिनिधि रतनलाल अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि अशोक सैनी आदि सहित नांगल चौधरी व महेन्द्रगढ़ के पार्षद गण भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs