• Breaking News

    पुलिस ने आनलाइन फ्रॉड के शिकार दो लोगों की राशि वापस करवाई

    नारनौल, 17 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    ऑनलाइन फ्राड के शिकार हुए 2 पीड़ितों विकास वासी नारनौल व पंकज वासी हमीदपुर को उनकी रकम वापस मिल गई है, पुलिस ने पीड़ितों को 65 हजार की रकम वापस दिलवाई है। पीड़ितों ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़तों की शिकायत सिटी थाना नारनौल की साइबर हेल्प डेस्क टीम के पास पहुंची। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल द्वारा साइबर हेल्प डेस्क टीम को ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कर सहायता करने के लिए निर्देश दिए गए। 
    पीड़ितों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत करने और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने से पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई, जिससे पीड़ित के पैसे वापस आ गए। पुलिस ने संबंधित बैंकों व कंपनियों से संपर्क कर पीड़ितों के पैसे वापस दिलवाए। पुलिस ने विकास के 55817 रुपए और पंकज के 9399 रुपए वापस दिलवाए हैं। पीड़ितों के पैसे वापिस मिलने पर उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया।
    ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत प्रभाव से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दें और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि पुलिस तत्परता से कारवाई करते हुए आपके पैसे वापिस करवा सके। साइबर क्राइम थाना या अपने संबंधित थाना में भी अपनी शिकायत दे सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs