नारनौल, 09 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गाँव जाने के लिए किराये पर ऑटो बुक करके, रास्ते में बन्दुक दिखाकर ऑटो लूटने का मामला सामने आया है| पीडि़त रिक्शा चालक ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात दो युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव तोताहेड़ी के विक्की ने बताया कि वह सीएनजी का थ्री व्हीलर चलाता है। रात के समय करीब 10:30 बजे वह नारनौल बस स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो लडक़े आए और उससे कहा कि उनको गांव कुलताजपुर जाना है। उन्होंने कुलताजपुर गांव जाने का ऑटो किराया 200 रूपये तय किया और ऑटो में बैठ गए। वह उनको लेकर कुलताजपुर की ओर चल दिया।
जब ऑटो कुलताजपुर रोड पर डीएवी स्कूल के आगे पहुंचा तो पीछे बैठे दोनों लडक़ों में से एक ने उसका गला पकड़ लिया तथा टेंपो को रुकवा लिया। दूसरे ने उस पर बंदूक लगा दी और उसको टेंपो से गिरा दिया। इसके बाद वे उसका ऑटो रिक्शा लेकर वहां से भाग गए। वह भाग कर नजदीक एक मंदिर में पहुंचा। वहां के पुजारी से फोन लेकर रिश्तेदारों के पास फोन किया। उसके रिश्तेदार वहां पर पहुंचे तथा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। पुलिस की गाड़ी ने आकर वहां पर मामले की जांच की। ऑटो रिक्शा चालक विक्की की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अज्ञात युवाओं के खिलाफ आर्म्स एक्ट व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।