• Breaking News

    नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

    नारनौल, 13 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान संजीत वासी कनीना के रूप में हुई है। आरोप है कि आरोपी ने एसएससी जीडी में नौकरी का झांसा देकर शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए ठग लिए थे। शिकायतकर्ता ने 2021 में आरोपितों को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे दिए थे। पुलिस ने पूछताछ में आरोपित से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कनीना निवासी सचिन ने अगस्त 2023 में थाना शहर कनीना में दो नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि नवम्बर 2021 में वह कनीना में दुकान पर काम करता था, आरोपित उस दुकान पर आता जाता था। जिसने शिकायतकर्ता को बताया की उसकी पत्नी के एसएससी दिल्ली में उच्च अधिकारियों से सम्पर्क हैं और उसने कई युवकों को नौकरी लगवाया है। वह तुझे भी नौकरी लगवा देगी, लेकिन इसके लिए कुछ रकम देनी होगी। आरोपित ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया गया कि एसएससी जीडी में नौकरी लगवा देगा और उसके लिए तीन लाख रूपये देने होगें। इसके बाद आरोपित और उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता से 6-7 बार मुलाकात की और आश्वासन दिया कि तीन लाख में एसएससी जीडी में नौकरी लगवा देंगे। शिकायतकर्ता ने आरोपितों की बातों पर विश्वास करके नवंबर और दिसंबर 2021 में बैंक से पैसे निकलवा कर तथा कुछ रकम ब्याज पर उधार लाकर कुल तीन लाख रूपये आरोपितों को दे दिए, आरोपितों ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिया कि रिजल्ट आने पर उसकी नौकरी लग जाएगी, परन्तु जनवरी 2022 में एसएससी जीडी का रिजल्ट आया तो शिकायतकर्ता का सिलेक्शन नही हुआ। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापिस देने की बात कही तो आरोपितों ने कहा की अब नगद पैसे नही है और जानबूझकर बन्द खाते का चैक दे दिया। बाद में आरोपितों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि नौकरी का झांसा  देकर उससे पैसे ठग लिये और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
    पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया साइटों पर अपने दस्तावेज अपलोड ना करें। सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी में रिक्त पदों की भर्ती के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट या संबंधित विभाग के अधिकारी से ही संपर्क करें। सरकारी पदों और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले ठगों से बचें और नौकरी लगवाने के नाम पर पैसों का लेनदेन ना करें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs