• Breaking News

    रंगदारी मांगने के आरोपियों से अवैध हथियार बरामद

    नारनौल, 12 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    धोलेडा क्रेशर जोन के क्रेशर संचालकों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 10 सितंबर को दो आरोपियों दिलावर उर्फ बिट्टू वासी पटिकरा और सुरेंद्र उर्फ भोलू वासी समालखा सोनीपत को गिरफ्तार किया और न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया था। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी दिलावर उर्फ बिट्टू पर मारपीट, लड़ाई झगड़े और आर्म्स एक्ट के 15 मामले दर्ज हैं और आरोपी सुरेंद्र उर्फ भोलू पर चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज हैं। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा और एक बुलेरो गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
    इस बारे में एक स्टोन क्रशर संचालक विनीत कुमार वासी दाढ़ी आदमपुर ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत थाना शहर नारनौल पुलिस को दी, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आया और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीआईए और थाना की टीम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में अवैध हथियार और गाड़ी बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs