नारनौल, 02 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
किन्नर समाज की ओर से बधाई के नाम पर जबरन मोटी रकम लेने का खेल निरंतर जारी है। अब यह मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। दरअसल, शहर के मोहल्ला मियां की सराय वासी एक व्यक्ति ने सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी थी। शिकायत के बाद शुक्रवार शाम पांच बजे दोनों पक्षों को सिटी थाना में बुलाया गया था। शिकायतकर्ता पक्ष ठीक शाम पांच बजे पहुंचा। लेकिन किन्नर नहीं आये| इसके बाद सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी ने शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपित पक्ष को दोबारा कॉल कर थाना में बुलाया। दूसरा पक्ष पहुंचा तो दोनों पक्षों में बहस हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। माहौल बिगड़ता देख दोनों पक्ष के कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर कमरे में बैठाया गया। करीब आधे घंटे बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी लिखित सहमति हुई।
पुलिस को यह दी गई थी शिकायत
मोहल्ला मियां की सराय वासी राकेश कुमार ने सिटी पुलिस को लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया कि बेटे जयप्रकाश की शादी 17 अगस्त 2023 को हुई थी। शादी के बाद 25 अगस्त को किन्नर घर आए और बधाई के नाम पर 21 हजार की डिमांड की। उन्हें कहा गया कि वह गरीब आदमी है, इतने रुपये वह नहीं दे सकता है। यह राशि नहीं देने पर किन्नरों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जबरन पैसा लेने की बात कहते रहे। उन्हें बताया गया कि सैनी सभा नारनौल ने बधाई के नाम पर 1100 रुपये तय किए हुए हैं। जिसका ज्ञापन हमने डीसी व एसपी को भी लिखित में दे रखा है। इस मामले के दौरान उन्हें 2100 और एक साड़ी वगैरा दे दिया। फिर भी किन्नरों ने कहा कि हम तीन दिन बाद फिर आएंगे और 21 हजार तैयार रखना, नहीं तो आपका जुलूस निकाल देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया है कि इस मामले के बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक किन्नर समूह वहां से जा चुका था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि किन्नर जबरन पैसा वसूलना चाहते है। हमारी रक्षा की जाए। इनसे जान का खतरा है। इस मामले में संलिप्त किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
दबाव से नहीं, श्रद्धा से देगा वह लेंगे:
शिकायतकर्ता पक्ष की तरफ से सैनी सभा प्रधान बिशन कुमार सैनी, इस मामले में कमेटी के अध्यक्ष सुरेशपाल सैनी, सब्जी मंडी प्रधान अजीत सैनी, पूर्व सरपंच निहाल सिंह व विक्की सैनी थे। दूसरे पक्ष की तरफ से किन्नर समाज के प्रधान विनोद सैनी, किन्नर समूह की गुरू महक सहित अन्य दो किन्नर थे। वहीं महावीर पुलिस चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार व आईओ मुकेश की मौजूदगी रही। किन्नर समूह का कहना था कि हमें आप पाबंद नहीं कर सकते। हम किसी से जबरदस्ती नहीं करते। सैनी समाज से जुड़ा परिवार अगर 1100 रुपये भी नहीं देता तो क्या वह पैसा समाज देगा ? जबकि शिकायतकर्ता पक्ष का कहना था कि हम भी यही कह रहे है कि स्वेच्छा से जो लोग जितना देना चाहे लो, पर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। प्रधान बिशन सैनी व सुरेशपाल सैनी ने कहा कि अगर समाज का व्यक्ति कोई 1100 से कम देता है तो हमें बताएं, इतनी राशि हम देंगे। प्रधान ने कहा कि जिस व्यक्ति की गुंजाइश 1000 रुपये की है, वह 21 हजार कहां से देगा? दोनों पक्ष की ओर से तर्क-वितर्क होने के बाद लिखित में समझौता हुआ।
किन्नर समूह की ओर से महक शर्मा ने लिखा कि ‘मैं किसी भी प्रकार का कोई दबाव देकर बधाई नहीं लूगी। जो समाज अपनी श्रद्धा से बधाई देगा, वो ही बधाई लेंगे।’ यह लिखने के बाद फिर सैनी सभा प्रधान ने भी लिखित में दिया कि ‘सैनी समाज बधाई के रूप में समाज द्वारा नियत राशि खुशी से देने के लिए तैयार है। इसके अलावा समाज का कोई व्यक्ति बधाई के रूप में अपनी श्रद्धा अनुसार समाज द्वारा नियत राशि से अधिक दे सकता है। किन्नर समाज द्वारा जबरदस्ती करके मनमानी राशि वसूल ना करें। इस दौरान सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार ने समाज के लोगों से कहा कि सभा द्वारा तय राशि बधाई के रूप में किन्नरों को दें। अगर जबरदस्ती से मनचाही राशि किन्नर समाज द्वारा वसूल करने की कोशिश की जाती है तो मौके पर हालात की वीडियो बनाएं और सैनी सभा व पुलिस थाना में शिकायत दें। मौके पर डायल 112 को कॉल करके भी बुलाएं ताकि किन्नरों की जबरदस्ती को रोका जा सके।