• Breaking News

    गणियार के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

    नारनौल, 01 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव उनके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की है।
    रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गनियार का करीब 39 वर्षीय प्रमोद कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। वह नारनौल में दवाई लेने के लिए आया था। वह मानसिक रूप से परेशान था। बताया जा रहा है कि उसके भाई की मौत हो गई थी, इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लग गया था।
    दवाई लेने के बाद वह नारनौल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर सो गया। वहां पर अचेत अवस्था में मिला तो रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के चलते हुए रेफर कर दिया। परिजन उसको इलाज के लिए जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन रात को उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसको वापस नारनौल के नागरिक अस्पताल में ले आए व शव को पोस्ट मार्टम गृह में रखवा दिया।
    युवक के मरने की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस नागरिक अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस बारे में रेलवे पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs