• Breaking News

    गाड़ी छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

    नारनौल, 27 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गाड़ी छीनकर ले जाने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान हिमांशु वासी हरसुख की ढाणी, भौड़ी अटेली और कप्तान उर्फ जंत्री वासी हसनपुर नारनौल के रूप में हुई। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि गाड़ी के मालिक के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों के पास से वारदात में छीनी हुई बलेनो गाड़ी और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई बुलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित कप्तान उर्फ जंत्री पर पहले भी लूट का प्रयत्न और आर्म्स एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता मोहित निवासी मौहल्ला पीरआगा नारनौल ने थाना शहर नारनौल में गाड़ी छीनने की शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसने बताया कि वह अपने दोस्त रोनक की बलेनो गाड़ी को लेकर अपनी बहन को बस स्टैंड नारनौल पर छोडऩे गया था। जब वह उसकी बहन को छोडकर उसके दोस्त की गाडी वापिस देने जा रहा था, उस समय सुभाष पार्क के पास एक बुलेरो गाडी अचानक उसकी गाड़ी के सामने आकर रुकी। जिसमें से तीन लडक़े उतरकर आए और गाड़ी की खिडक़ी खोलकर शिकायतकर्ता को नीचे उतार दिया और गाडी की चाबी छीन ली और गाडी लेकर भाग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि गाड़ी छीनकर ले जाने वाले लडक़ों में से दो लडको को वह पहले से जानता है। शिकायतकर्ता ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गाड़ी छीनने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी बरामद कर ली।

    Local News

    State News

    Education and Jobs