रक्षाबंधन पर बसों में भीड़ का फायदा उठाते हुए महिलाओं के गले से चैन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है| जिनकी पहचान नंदिनी उर्फ रेणु वासी ऊंची भांडोर और राजकुमारी वासी नंगला मोठूका थाना छायसा जिला फरीदाबाद के रूप में हुई। पीड़ितों ने राहगीरों की सहायता से महिला आरोपियों को पकडक़र कर पुलिस के हवाले किया| जिसके बाद उनके खिलाफ थाना अटेली में मामला दर्ज करके पुलिस ने महिला आरोपियों के पास से सोने की चेन बरामद कर ली है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हुडिया खुर्द जिला अलवर निवासी सुनीता ने थाना अटेली में शिकायत देकर बताया कि वह कल 31 अगस्त को समय करीब 3:30 बजे प्राईवेट बस में नारनौल से अपने गांव हुडिया खुर्द जा रही थी। जब बस पुराना बस अड्डा अटेली पर बस रुकी तो उसके साथ खडी एक लडक़ी ने गले से झपट्टा मारकर सोने की चैन तोडक़र अपनी साथी महिला को दे दी और दोनों चैन छीनकर बस से उतरकर भागने लगी। शिकायतकर्ता ने राहगीरों की सहायता से उन दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाकर चैन तोडऩे वाली दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम रेणू वासी ऊंची भाण्डोर व राजकुमारी वासी नंगला मोठुका थाना छायसा जिला फरीदाबाद बतलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।