• Breaking News

    कोरियावास मेडिकल कॉलेज का 92 प्रतिशत काम पूरा

    नारनौल, 16 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)। 
    नारनौल के गाँव कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का लगभग 92 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, अब केवल फिनिसिंग कार्य का कार्य शेष है| इसकी अप्रूव्ल मिलने पर इसे भी चार-पांच महीने में पूरा कर दिया जाएगा| यह कहना है आलुवालिया कांट्रैक्ट इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके राणा का |
    उन्होंने बताया कि अप्रूवल जल्दी मिल गई तो कंपनी चार-पांच माह में मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर कर देगी। 
    टेंडर की शर्तों के मुताबिक कंपनी को मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण अगस्त, 2022 तक पूरा करना था। किन्तु समय पर भुगतान न होने के कारण काम की गति धीमी रही और यह अब तक पूरा नहीं हो सका है| इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जनविकास रैली में 23 दिसंबर 2018 को किया था  और ऑनलाइन टेंडर अगस्त, 2019 में किया गया| उस वक्त निर्माण की अवधि 24 महीने रखी गई थी। और लागत 598 करोड़ तय हुई थी| इस मेडिकल कॉलेज में 710 बेड का अस्पताल होगा। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs