जिला पुुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर नकेल कसने के लिए दिन रात मशक्कत कर रही है। महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस ने 1 किलो 915 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेठूबाबा मंदिर नसीबपुर पार्क के पास रैड कर विकिन उर्फ विक्की वासी चिंडालिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बरामद पॉलिथीन से गांजा बरामद हुआ।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के साथी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान अनिकेत उर्फ बिट्टू वासी चिंडालिया के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी अनिकेत गांजा बेचने के लिए लाया था। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी विकिन उर्फ विक्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और आरोपित अनिकेत उर्फ बिट्टू को पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि विकिन उर्फ विक्की वासी चिंडालिया जेठुबाबा मंदिर नसीबपुर पार्क के साथ पॉलिथीन में नशीला पदार्थ लिए खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपी को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर टीम ने बतलाए हुए स्थान पर पहुंचकर रैड की, जहां पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकिन उर्फ विक्की उपरोक्त बतलाया। जिसके पास से बरामद प्लास्टिक की पॉलिथीन से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर नारनौल में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्ज और सीआईए टीमों को नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। पुलिस टीमों द्वारा नशाखोरी की तस्करी में शामिल लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए नशीले पदार्थ बेचने वालों की सूचना मोबाइल नंबर 7056606130 पर देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।