नारनौल, 30 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिला महेंद्रगढ़ में हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को चिन्हित कर लिया गया है। इस सूची बारे में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो 15 दिन के अन्दर-अन्दर सूची के निरीक्षण के बाद अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए डीएफओ रोहतास सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम शुरू की गई हैं। इस स्कीम के तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों को पेंशन देने का प्रावधान है। इसके तहत प्रति वृक्ष वार्षिक 2500 रुपये की पेंशन दी जाएगी। जो वृक्ष सरकार के आदेशों अनुसार इस स्कीम की सभी शर्ते पूर्ण करते हैं उन वृक्षों को महेन्द्रगढ़ जिले में चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत सभी संबंधित गांवों से प्राप्त आवेदनों का वन मण्डल कार्यालय द्वारा गठित कमेटी ने नियमानुसार सत्यापन के उपरांत सही पाया है। उन वृक्षों की ग्राम वाईज सूची जिला स्तरीय प्राण वायु पेंशन कमेटी द्वारा वन मण्डल कार्यालय, महेन्द्रगढ़ व जिला नगर आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाई गई है। इसकी प्रति संबंधित सभी खण्ड कार्यालय, ग्राम पंचायत, वन राजिक अधिकारी कार्यालय, महेन्द्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी तथा मण्डल कार्यालय, महेन्द्रगढ़ में उपलब्ध है ।
उन्होंने बताया कि सूची बारे स्कीम अनुसार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई विरोधाभास व आपत्ति हो तो 15 दिन के अन्दर-अन्दर उक्त सूचियों के निरीक्षण उपरांत अपनी आपत्ति लिखित में वन मण्डल कार्यालय, महेन्द्रगढ़ व रेंज कार्यालय, महेन्द्रगढ़, नारनौल व नांगल चौधरी में जमा करवा सकता है ताकि आपत्ति बारे कमेटी द्वारा निर्णय लिया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय पर आपत्ति प्राप्त न होने की अवस्था में इस सूची को सही मानते हुए आगामी कार्यवाही वन मण्डल कार्यालय, महेन्द्रगढ़ द्वारा अमल में ला दी जाएगी।